Arrest Shilpa Shetty's husband Raj Kundra seems to be in trouble in the Adult content case. Police have recovered the server from Raj Kundra's office. Police suspect that this server was used to upload adult content to the app and other platforms. The police is investigating the matter with the help of IT professionals. This server, in the hands of the police, can open all the polls against Raj. Apart from the server, the police have also seized the phone which will be sent for forensic analysis. Two big proofs like server and phone can expose the dark secret of Raj.
अश्लील कंटेंट मामले में अरेस्ट शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. पुलिस ने राज कुंद्रा के ऑफिस से सर्वर बरामद किया है. पुलिस को शक है कि इस सर्वर का इस्तेमाल, अश्लील कंटेंट को ऐप और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड करने के लिए किया जाता था. आईटी प्रोफेशनल्स की मदद से पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. पुलिस के हाथ लगा ये सर्वर राज के खिलाफ सारी पोल खोल सकता है. सर्वर के अलावा पुलिस ने ने फोन भी सीज किया है जिसे फोरेंसिक एनालाइसिस के लिए भेजा जाएगा. सर्वर और फोन जैसे दो बड़े सबूत राज के काले राज का पर्दाफाश कर सकते हैं.
#RajKundraOfficeServer